नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी और रामनाथ कोविंद दोनों ने ट्वीट के जरिये सुबह की रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। Greetings on Raksha Bandhan. बता दें कि पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए उनकी मुहबोली पाकिस्तानी बहन भी दिल्ली पहुंच गई हैं. कमर मोहसिन पीएम मोदी को 20-25 सालों से राखी बांध रही हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए.
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि “रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.” उन्होंने कहा, “यह विशेष पर्व भाई-बहन के बीच वचनबद्धता के एक पवित्र संबंध के रूप में मनाया जाता है.
बता दें कि पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए वृंदावन की विधवाएं भी दिल्ली आई हैं. बता दें कि रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्यार और कर्तव्य का त्योहार है. इस त्योहार को भारत सहित पड़ोसी देशों जैसे नेपाल में भी मनाया जाता है.
Raksha Bandhan 2017 : भाइयों की लंबी उम्र के लिए इस दिन बहनें जरूर करें ये काम