सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं जागेश्वर धाम के पहाड़ और पेड़ों में छिपे बाबा भोले नाथ

अल्मोड़ा: सावन के तीसरे सोमवार को जागेश्वर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बाहरी प्रदेशों से भी काफी संख्या में भक्तजन पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम पहुंचे थे. भोले शंकर की पूजा-अर्चना के लिए भक्तजन सुबह से ही मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए थे.
लोगों को कतार में खड़े होकर मंदिरों में पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर जागनाथ, महामृत्युंजय आदि मंदिरों में पूजा अर्चना की. कई भक्तों ने परिवार समेत मंदिर परिसर में मनोकामना पूर्ति के लिए पार्थिव पूजन किया.
मेला क्षेत्र में भंडारा भी लगाया गया था. दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया. इधर जागेश्वर बाजार में स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने दुकानें लगा रखी हैं. जिनसे लोगों ने अपनी मनपसंद चीजें खरीदी. देर शाम तक भक्तों ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की. प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला शुरू हो गया है. यह अगले एक माह तक चलेगा.
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के समारोह के बहिष्कार करने के बाद प्रभारी मंत्री सहित अन्य नेता नहीं पहुंचे. डीएम सविन बंसल ने मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम को पांचवे धाम के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
इस दौरान डीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें मेलों के आयोजनों पर प्राथमिकता देनी होगी. जागेश्वर क्षेत्र पर्यटन मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, अब इसे पांचवे धाम के रूप में विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.
इस मौके पर जटा गंगा नदी में पौंधरोपण एवं इदादिका स्टूडियोज की ओर से जागेश्वर मन्दिर समूह के बारे में बनाई गई. लघु फिल्म की सीडी का विमोचन भी किया गया. डीएम सविन बंसल ने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये वन विभाग द्वारा क्षेत्र में एक जैविक फार्म विकसित किया गया है.
पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए जल्द ही धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा, भूमि का चयन कर लिया गया है. पर्यटकों को योग को बढ़ावा देने के लिए योग कक्ष भी एक समिति की ओर से बनाया गया है. इसका उद्घाटन भी कर दिया गया है.
admin

Recent Posts

साधु हैं मोदी-योगी…, महाकुंभ के महामंच पर बालकानंद गिरी महाराज ने दिल खोलकर की PM-CM की तारीफ

iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…

48 seconds ago

बिहार की बहू ने शाहरुख खान की मन्नत को दिया टक्कर, जानें कौन है ये महिला ?

इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…

6 minutes ago

रमेश बिधूड़ी को CM का चेहरा बनाएगी बीजेपी! आतिशी बोलीं- मुझे गालियां देने वाले को मिला इनाम

सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…

13 minutes ago

कोहली का नहीं चला बल्ला तो पहुंच गए संत प्रेमानंद महाराज के यहां, मिला ऐसा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…

15 minutes ago

मोदी के जीवन में आया सबसे मुश्किल, टूटकर बिखरे प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा संकल्प

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

25 minutes ago

ईरान ने मान ली हार, इजराइल से युद्ध नहीं लड़ सकते, रूस पर लगाया यहूदियों की मदद का बड़ा आरोप

सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…

46 minutes ago