सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं जागेश्वर धाम के पहाड़ और पेड़ों में छिपे बाबा भोले नाथ

सावन के तीसरे सोमवार को जागेश्वर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बाहरी प्रदेशों से भी काफी संख्या में भक्तजन पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम पहुंचे थे. भोले शंकर की पूजा-अर्चना के लिए भक्तजन सुबह से ही मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए थे.

Advertisement
सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं जागेश्वर धाम के पहाड़ और पेड़ों में छिपे बाबा भोले नाथ

Admin

  • August 6, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अल्मोड़ा: सावन के तीसरे सोमवार को जागेश्वर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बाहरी प्रदेशों से भी काफी संख्या में भक्तजन पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम पहुंचे थे. भोले शंकर की पूजा-अर्चना के लिए भक्तजन सुबह से ही मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए थे.
 
लोगों को कतार में खड़े होकर मंदिरों में पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर जागनाथ, महामृत्युंजय आदि मंदिरों में पूजा अर्चना की. कई भक्तों ने परिवार समेत मंदिर परिसर में मनोकामना पूर्ति के लिए पार्थिव पूजन किया.
 
मेला क्षेत्र में भंडारा भी लगाया गया था. दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया. इधर जागेश्वर बाजार में स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने दुकानें लगा रखी हैं. जिनसे लोगों ने अपनी मनपसंद चीजें खरीदी. देर शाम तक भक्तों ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की. प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला शुरू हो गया है. यह अगले एक माह तक चलेगा.
 
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के समारोह के बहिष्कार करने के बाद प्रभारी मंत्री सहित अन्य नेता नहीं पहुंचे. डीएम सविन बंसल ने मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम को पांचवे धाम के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
 
इस दौरान डीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें मेलों के आयोजनों पर प्राथमिकता देनी होगी. जागेश्वर क्षेत्र पर्यटन मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, अब इसे पांचवे धाम के रूप में विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.
 
इस मौके पर जटा गंगा नदी में पौंधरोपण एवं इदादिका स्टूडियोज की ओर से जागेश्वर मन्दिर समूह के बारे में बनाई गई. लघु फिल्म की सीडी का विमोचन भी किया गया. डीएम सविन बंसल ने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये वन विभाग द्वारा क्षेत्र में एक जैविक फार्म विकसित किया गया है.
 
पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए जल्द ही धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा, भूमि का चयन कर लिया गया है. पर्यटकों को योग को बढ़ावा देने के लिए योग कक्ष भी एक समिति की ओर से बनाया गया है. इसका उद्घाटन भी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement