Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पायलट पति हैरान है और उनकी पत्नियां परेशान, क्योंकि दोनों के बीच छिड़ा है तलाक का घमासान

पायलट पति हैरान है और उनकी पत्नियां परेशान, क्योंकि दोनों के बीच छिड़ा है तलाक का घमासान

पायलट पति हैरान हैं और उनकी पत्नियां परेशान क्योंकि दोनों के बीच छिड़ा है तलाक का घमासान. जी हां आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सौतन कबूतर की कहानी है. वो सौतन कबतूर जो लोगों की शादी शुदा जिंदगी में जहर घोल रहे हैं. कौन हैं ये सौतन कबूतर और इनका कसूर क्या है ?

Advertisement
  • August 6, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पायलट पति हैरान हैं और उनकी पत्नियां परेशान क्योंकि दोनों के बीच छिड़ा है तलाक का घमासान. जी हां आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सौतन कबूतर की कहानी है. वो सौतन कबतूर जो लोगों की शादी शुदा जिंदगी में जहर घोल रहे हैं. कौन हैं ये सौतन कबूतर और इनका कसूर क्या है ?
 
खबर हैरान करने वाली है पर है दिलचस्प क्या आप सोच सकते हैं कि आसमान में शांतिदूत की तरह परवाज भरने वाले ये सुंदर-सलोने कबूतर पति-पत्नी के रिश्ते में ब्रेक अप का विलेन बन सकते हैं.क्या ऐसा हो सकता है कि जो कबूतर दो दिलों को जोड़ने का काम करता है.
 
प्रेमियों को संदेशा पहुंचाने का काम करता है. वही कबूतर शादी-शुदा रिश्ते को तोड़ने की सबसे बड़ी वजह बन जाए. क्या ऐसा हो सकता है कि कोई पत्नी अपने पति को किसी कबूतर की वजह से तलाक दे दे या उससे अलग रहने लगे. आप कहेंगे क्या मजाक है.. पर ये मजाक नहीं जनाब सोलह आना सच है.
 
प्यार-मोहब्बत और अमन चैन का सबसे बड़ा प्रतीक कहे जाने वाले कबूतरों की वजह से दनादन शादियां टूट रही हैं. धड़ाधड़ तलाक हो रहे हैं बीवियों पतियों को छोड़ने लगी हैं.. पति अपने परिवार और घरबार से दूर होने लगे हैं. अगर तलाक के आंकड़े दो चार या दस-बीस में होते तो हम भी हैरान न होते पर यहां तो मामला सैकड़ों में पहुंच चुका है.
 
जी हां ऐसे पतियों की तादाद सैकड़ों में पहुंच चुकी है जो अपनी पत्नियों से ज्यादा इन कबूतरों से मोहब्बत करते हैं और इसी के चलते इनकी पत्नियां धड़ाधड़ तलाक के मामले दायर कर रही हैं.इन सौतन कबूतरों की वजह से पिछले 2 महीने में 150 से ज्यादा तलाक के मामले सामने आ चुके हैं. सिर्फ जुलाई महीने में ही इन कबूतरों के चलते 90 से ज्यादा तलाक हो चुके हैं यानी औसतन 3 तलाक रोजाना.
 
आप सोच रहे होंगे ये क्या मुसीबत है. भला कबूतर भी कभी तलाक की वजह बन सकता है. पति-पत्नी के रिश्तों में दरार की वजह बन सकता है. तो यकीन मानिए ऐसा हो रहा है, रोज ब रोज हो रहा है.. इन सौतन कबूतरों की वजह तलाक की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
 
कहां, क्यों और कैसे इन तमाम सवालों पर आएंगे पर पहले ऐसे कबूतरों और उनके आशिकों की कुछ तस्वीरें देख लीजिए. ताकि पूरा मामला समझने में आसानी हो. बाइक चला रहे इस शख्स को देखिए इसके साथ कबूतर भी उड़ रहे हैं. एक नहीं दो दो देखिए ये सफेद कबूतर और दूसरा ये कबूतर. ये दोनों कबूतर बाइक की रफ्तार से अपनी रफ्तार मिलाते हुए इस शख्स के साथ साथ उड़ रहे हैं.
 
बाइक की स्पीड पचास से कम नहीं होगी. हवा से बातें कर रही है बाइक पर ये दोनों कबूतर भी हार मानने को तैयार नहीं है. दोनों इस बाइक सवार के आजू-बाजू बड़े अनुशासित तरीके से उड़ान भर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे क्या इन कबूतरों को इस तरह सड़क के बीचों बीच इस तरह उड़ने से डर नहीं लग रहा. क्योंकि कबूतर इतने नाजुक होते हैं कि जरा सी भी चोट या कोई मामूली सा झटका भी इनके लिए जानलेवा हो सकता है. 

Tags

Advertisement