Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल हिंसा पर बोले जेटली, ऐसा भाजपा शासित राज्य में होता तो अवार्ड लौटा दिए जाते

केरल हिंसा पर बोले जेटली, ऐसा भाजपा शासित राज्य में होता तो अवार्ड लौटा दिए जाते

केरल में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की हत्या के बाद आज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली परिजनों से मुलाकात करने राजेश के घर पहुंचे

Advertisement
  • August 6, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
तिरुवनंतपुरम: केरल में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की हत्या के बाद आज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली परिजनों से मुलाकात घर पहुंचे. मुलाकात के बाद अरुण जेटली ने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक शत्रु देश भी इस तरह के क्रूरता नहीं करेगा. उऩ्होंने कहा कि अगर ऐसा बीजेपी शासित राज्य में होता तो अवार्ड वापस लौटा दिए जाते. 
 
जेटली ने कहा कि इस तरह की हिंसा को रोकन राज्य सरकार का कर्तव्य ही नहीं उसकी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है. ये बहुत गंभीर मामला है, राज्य पुलिस को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए और दोषियों को किसी भी राहत नहीं मिलनी चाहिए. 
 
 
केंद्र सरकार हर संभव मदद को तैयार
जेटली ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से हिंसा रोकने के लिए किसी भी प्रकार की मदद मांगती है तो केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका निभानी है और हिंसा पर काबू पाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. 
 
 
बता दें कि एक सप्ताह पहले आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की केरल में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी गई. जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और एक श्रंद्धांजलि सभा को भी संबोधित किया. 

Tags

Advertisement