लखनऊ : यूपी एटीएस ने आज मुजफ्फरनगर से एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है. ये आंतकी बांग्लादेश के आतंकी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़ा बताया जा रहा है. आतंकी से फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं.
एटीएस टीम ने सहारनपुर के देवबंद के एक मदरसे के तीन और संदिग्ध छात्रों को भी हिरासत में लिया है. पकड़ा गया आतंकी भी देवबंद के एक मदरसे का पूर्व छात्र बताया जा रहा है और काफी समय से देवबंद में रहा था.
एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने यहां बताया कि दस्ते ने अब्दुल्ला अल मामून नामक व्यक्ति को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में मुजफ्फरनगर जिले के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अब्दुल्ला पर आतंकियों को शरण देने का भी शक है. बताया जा रहा है कि वह आतंकियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरूआती पूछताछ में अब्दुल्ला ने देवबंद में रहकर बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और पहचान पत्र संबंधी अन्य दस्तावेज बनाने का मामला कबूल किया है. एटीएस उससे पूछताछ में जल्द कुछ और महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद जता रही है.