Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, जांच में पायजामें के अंदर से निकला सोना

मुंबई एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, जांच में पायजामें के अंदर से निकला सोना

हिंदुस्तान में उसने जब भी कदम रखा है. सरकारी खज़ाने में एकाएक इजाफा हो गया है. जी हां, हिंदुस्तान का सरकारी खजाना जिस सोने से लबालब भर रहा है. उसकी सबसे बड़ी वजह वो हसीनाएं हैं. जो जब कभी एयरपोर्ट पहुंचती हैं तो सरकारी खजाने का वजन कई किलो बढ जाती है और इसकी वजह है तस्करी का वो सोना जो लगातार पकड़ा जा रहा है.

Advertisement
  • August 5, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में उसने जब भी कदम रखा है. सरकारी खज़ाने में एकाएक इजाफा हो गया है. जी हां, हिंदुस्तान का सरकारी खजाना जिस सोने से लबालब भर रहा है. उसकी सबसे बड़ी वजह वो हसीनाएं हैं. जो जब कभी एयरपोर्ट पहुंचती हैं तो सरकारी खजाने का वजन कई किलो बढ जाती है और इसकी वजह है तस्करी का वो सोना जो लगातार पकड़ा जा रहा है.
 
तस्कर हर बार नए तरीके इजाद करते हैं और कस्टम अधिकारी उनकी तौर तरीकों का काट निकाल लेते हैं. क्योंकि ये शुरूआत भर है. सोना तस्करों ने तस्करी के ऐसे ऐसे तरीके खोज निकाले हैं कि एक बार के लिए तो कस्टम अधिकारी भी हैरान रह गये. लेकिन तस्कर कब तक अधिकारियों को चकमा देते है लिहाजा अब तस्करी का सोना धड़ाधड़ पकड़ा जा रहा है.
 
देखिये, बेल्ट को छुआ तो सोने के बिस्किट निकले आए मोबाइल की बैट्री को छुआ तो सोना मिल गया है. जिस तस्करी के जरिये हिंदुस्तान लाया गया था. लेकिन एयरपोर्ट पर तस्कर धरे गए. सोने की तस्करी का पूरा खेल आपको समझायेंगे. पहले देखिये सोने की तस्करी चल कैसे रही है.
 
देखिये, बेल्ट से कस्टम अधिकारियों ने सोने के बिस्किट बरामद किये हैं. इन्हें इस तरह से छिपाया गया था कि आसानी पकड़ में ना आ सकें. मुंबई कस्टम विभाग के अफसर हथौड़ा-पेंचकस लेकर सोने की बरामदगी में लगे हैं. दरअसल इस भगवान बुद्ध की मूर्ति में सोना छिपाया गया है. जिसे निकालने की कोशिशें चल रही है.
 
जब अधिकारियों को कामयाबी मिली तो इसमें से करीब 1 किलो सोना निकला. ये बिजली का एक छोटा ट्रांसफार्मर है. लेकिन तस्करों ने इसे सोने की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया और जब पकड़े गये. तो कस्टम विभाग ने इससे सोना निकालने शुरू किया है. ऊपरी कई परतें हटाने के बाद आखिरकार सोना मिल ही गया.
 
पहली नज़र देखकर कौन यकीन करेगा कि इसमें लाखों रुपये कीमत का सोना भरा है. लेकिन जब कस्टम विभाग ने इसमें से सोना निकालना शुरू किया..तो सबकी आंखें फटी रह गई. देखिये, 100-100 ग्राम सोने की बिस्किट इसमें से निकलने शुरू हुए..तो सब हैरान रह गये. यहां भी कस्टम विभाग सोना तलाश रहा है. क्योंकि यहां पायजामें में सोना छिपाया गया है..कुछ ही देर की मेहनत के बाद सोना मिल गया.
 
सोना तस्करी कोई मौका नहीं छोड़ रहे..लेकिन इनदिनों उनका हर प्लान फेल हो रहा है.यही हैं वो महिलाएं जो लगातार सोने की तस्करी में लगी हुई थी और हर बार तस्करी का नया तरीका खोज निकालती है लेकिन फिलहाल तो कानून की गिरफ्त में है. मुंबई ही नहीं देश के अलग अलग शहरों को लगातार तस्करी का सोना पकड़ा जा रहा है.
 

Tags

Advertisement