Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गांधी ने वेंकैया नायडू को दी बधाई, विपक्ष बोला- हार हो या जीत, विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे

गांधी ने वेंकैया नायडू को दी बधाई, विपक्ष बोला- हार हो या जीत, विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे

विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराकर वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों के अंतर से हराया. हार के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहा कि चाहे जीत हो या हार लेकिन विपक्ष कभी भी विचारधार से समझौता नहीं करेगा.

Advertisement
  • August 5, 2017 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराकर वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों के अंतर से हराया. हार के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहा कि चाहे जीत हो या हार लेकिन विपक्ष कभी भी विचारधार से समझौता नहीं करेगा. 
 
दूसरी तरफ विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने वेंकैया नायडू को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि मैं उन्हें उनके नए ऑफिस के लिए बधाई देता हूं. गोपालकृष्ण गांधी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनका शुक्रिया, विपक्ष के संयुक्त वोट से अच्छी पर्फार्मेंस की उम्मीद थी, मैं परिणाम से संतुष्ट हूं. 

वहीं पीएम मोदी ने भी देश के 15वें उपराष्ट्रपति बनने वाले वेंकैया नायडू को ट्वीट कर बधाई दी. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- उपराष्ट्रपति चुने जाने पर वेंकैया नायडू गारु जी को बधाई. उनके सफल कार्यकाल के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मुझे पूरा भरोसा है कि वेंकैया नाडयू पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश निर्माण में भागीदारी निभाएंगे. 

पढ़ें- गांधी को हराकर नायडू बने नए उपराष्ट्रपति, 11 अगस्त को लेंगे अंसारी की जगह

Tags

Advertisement