Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कार हमले पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी और BJP की राजनीति यही है

कार हमले पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी और BJP की राजनीति यही है

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुई पत्थरबाजी मामले में बीजेपी के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात में अपनी कार पर हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने हमले को अंजाम दिया.

Advertisement
  • August 5, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुई पत्थरबाजी मामले में बीजेपी के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात में अपनी कार पर हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने हमले को अंजाम दिया. राहुल ने कहा कि मोदी जी और बीजेपी की राजनीति का यही तरीका है.
 
राहुल ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी की तरफ से हमले की निंदा की जा रही है वो कैसे कर रहे हैं. जिन्होंने हमला किया वो ही निंदा कर रहे हैं. पूरे मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिसने काम किया है. वह खुद ही इसकी निंदा कैसे कर सकता है. वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरते ही पूछा कि उन्होंने दौरे पर बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाने से इनकार क्यों किया. 
 
 
पुलिस ने राहुल की कार पर हमले के मामले में बीजेपी के नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया. जबकि 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. जयेश BJP की युवा शाखा की पालनपुर इकाई का महासचिव हैं. FIR में तीन और लोगों के भी नाम हैं. इनमें एक धनेरा ऐग्रिकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी के अध्यक्ष हैं.
 
 
राहुल पर हमले के विरोध में दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई. राहुल पर गुजरात पर हमले के विरोध में मुंबई में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जताने उतरे. उन्होंने हमले को बीजेपी की साजिश बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. 
 
 
बता दें कि बाढ़ पीड़ितों से मिलने राहुल गांधी गुजरात गए थे, यहां पर उनकी गाड़ी पर हमला हुआ. कुछ लोगों ने बनासकांठा जाते वक्त राहुल की गाड़ी पर पत्थर फेंके, इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि पथराव से राहुल गांधी पूरी तरह सुरक्षित थे. गुजरात सरकार ने इस हमले की निंदा की है और कार्रवाई करने के आदेश दे दिए थे.

Tags

Advertisement