Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गांधी को हराकर नायडू बने नए उपराष्ट्रपति, 11 अगस्त को लेंगे अंसारी की जगह

गांधी को हराकर नायडू बने नए उपराष्ट्रपति, 11 अगस्त को लेंगे अंसारी की जगह

  नई दिल्ली: एनडीए उम्मीदवार वैंकेया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों के अंतर से हराया . उपराष्ट्रपति पद के लिए हुई वोटिंग में कुल 785 में से 771 वोट पड़े जिनमें वेंकैया के पक्ष के  516 वोट पड़े जबकि […]

Advertisement
  • August 5, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
नई दिल्ली: एनडीए उम्मीदवार वैंकेया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों के अंतर से हराया . उपराष्ट्रपति पद के लिए हुई वोटिंग में कुल 785 में से 771 वोट पड़े जिनमें वेंकैया के पक्ष के  516 वोट पड़े जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 वोट मिले
 
अनुपात के लिहाज से देखें तो कुल 98.21 फीसदी वोटिंग हुई. आपको ये भी बता दें कि आज वोटिंग के दौरान 14 सांसद अनुपस्थित रहे. इनमें 2 बीजेपी, दो टीएमसी, 2 आईयूएमएल, 4 टीएमसी 1 एनसीपी, 1 पीएमके और दो स्वतंत्र सांसद थे.
 
बीजेपी की तरफ से विजय गोयल और संवर लाल जाट ने वोट नहीं डाला वहीं टीएमसी से कुनाल घोष, तपस पॉल, प्रतिमा मंडल और अभिषेक बनर्जी ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस की तरफ से मौसम नूर और राने नाराह ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. एनसीपी की तरफ से अद्यन राजे भोसले और पीएमके की तरफ से अंबुमानी रामादौस ने वोट नहीं डाला. जिन चार स्वतंत्र सांसदों ने वोट नहीं डाला उनके नाम हैं आईयूएमएल के अब्दुल वहाब और पीके उन्हालीकुट्टी और अनु आघा और नबा कुमार सारान्या. 
 
 
 
जानिए कौन हैं भारत के अगले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू?
 
वेंकैया नाडयू का जन्म 1 जुलाई 1949 को चावटपलेम, नल्लोर जिला, आंध्र प्रदेश के एक कम्मा परिवार में हुआ. उन्होंने नेल्लोर से ही हाई स्कूल की पढ़ाई की और वीआर कॉलेज से राजनीति में स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम से कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की.  पहली बार 1974 में वे आंध्र विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. वेंकैया कुछ दिन तक आंध्र प्रदेश के छात्र संगठन समिति के संयोजक भी रहे.
 
 
पहली बार ऐसे सुर्खियों में आए वेंकैया नायडू
 
वेंकैया नायडू 1972 में ‘जय आंध्र आंदोलन’ के दौरान पहली बार सुर्खियों में आए. इस आंदोलन में वेंकैया नायडू  नेल्लोर के आंदोलन में काफी सक्रिय रहे और विजयवाड़ा से आंदोलन का नेतृत्व किया. आपातकाल के विरोध में उतरने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. आपातकाल के बाद वे 1977 से 1980 तक जनता पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष रहे. साल 2002 से 2004 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.
 
 
अटल सरकार में मंत्री रहे वेंकैया नायडू
 
वेंकैया नायडू अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे. फिलहाल वो केंद्र में शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना और प्रसारण मंत्री हैं.महज 29 साल की उम्र में 1978 में पहली बार विधायक बने वेंकैया नायडू 1983 में भी विधानसभा पहुंचे और धीरे-धीरे राज्य में भाजपा के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे. जिसके बाद पहली बार 1998 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए चुने गए. साल 2004 और 2010 में उसी राज्य से सदन पहुंचे. जबकि चौथी बार 2016 में राजस्थान से राज्य सभा सांसद चुने गए.
 

Tags

Advertisement