Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पथराव के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पथराव के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

गुजरात दौरे पर गुरुवार को बनासकांठा पहुंचे राहुल गांधी की कार पर पथराव के मामले में पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री को गिरफ्तार किया है

Advertisement
  • August 5, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: गुजरात दौरे पर गुरुवार को बनासकांठा पहुंचे राहुल गांधी की कार पर पथराव के मामले में पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री जयेश दरजी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस जयेश से पूछताछ कर रही है.
 
बता दें कि गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए गुरुवार को राहुल गांधी बनासकांठा पहुंचे थे. इस दौरान राहुल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे. पथराव में राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे SPG के एक जवान को चोट भी आई थी. हालांकि राहुल गांधी इस हमले में बाल-बाल बच गए थे. पथराव की घटना के तुरंत बाद राज्य सरकार की ओर से घटना की निंदा की गई और जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए थे.
 
 
हमले के विरोध में दिल्ली में मार्च
बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव की घटना के विरोध में दिल्ली कांग्रेस आज तीनमूर्ति भवन से गुजरात भवन तक मार्च निकालेगी. जिसकी अगुवाई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन करेंगे. राहुल गांधी पर हमले के विरोध में बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
 
 
राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
इस घटना के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके कहा कि मोदी जी के नारों से काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं है. गुजरात में बाढ़ से जबर्दस्त बर्बादी हुई है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था जिसके बाद अब राहुल गांधी पीड़ितों का हाल चाल लेने बनासकांठी पहुंचे थे. 

 

Tags

Advertisement