उपराष्ट्रपति चुनाव: वोट डालने सबसे पहले पहुंचे PM मोदी, रेखा, हेमा और सचिन भी दिखे कतार में

नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति पद के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. NDA की ओर से वेंकैया नायडू उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी से है. उपराष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी ने वोट डाला. उनके साथ योगी और बीजेपी के दूसरे सांसदों ने भी वोट डाला और आज शाम को ही चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे.

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एक बजे तक 90.83 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान पांच बजे तक जारी रहेगा. वोटों की गिनती आज शाम को ही होगी और सात बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है. शनिवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया, इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला. पीएम सुबह 10 बजे ही वोट डालने के लिए वोटिंग लाइन में खड़े नजर आए थे.
मनोनीत राज्यसभा सांसद रेखा और सचिन तेंडुलकर भी वोट डालने संसद भवन पहुंचे. रेखा वोट डालने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव से बातचीत करती नजर आईं. वोट डालने के बाद राज्यसभा सांसद सचिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केवल यहां ही नहीं बल्कि जहां भी मतदान हो सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए.

वहीं मथुरा से बीजेपी सांसद हेला मालिनी ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद मे वोट डालने पहुंची. वेंकैया नायडू पर हेला मालिनी पर कहा कि हर कोई उन्हें प्यार करता है. वह बहुत सक्षम हैं. वह पूरी संसद और राजनीति को जानते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं और आंकड़ों के लिहाज से वेंकैया नायडू की जीत तय है. 790 सांसदों में से NDA के पास 425 का आंकड़ा है.

लोकसभा
उपराष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति के चुनाव से कई मायनों में अलग होता है, उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही वोटिंग करते हैं. फिलहाल संसद के दोनों सदनों में कुल 790 सदस्य हैं. लोकसभा में निर्वाचित सदस्य 543 हैं. जबकि मनोनीत सदस्यों की संख्या 2 है. यानी लोकसभा के कुल 545 सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे.
राज्यसभा
इसके अलावा राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या 233 है. जबकि 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं. यानी कुल मिलाकर 245 सदस्य. इस लिहाज से दोनों सदनों के कुल 790 सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें बहुमत का आंकड़ा 396 का है.
आंकड़ों का गणित देखें
आंकड़ों का गणित देखें तो एनडीए का पलड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव में भी भारी पड़ता दिख रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा फिलहाल करीब 444 सदस्यों का है. हालांकि बीजेपी की कोशिश होगी कि एनडीए के बाहर के दलों से भी समर्थन जुटाकर 500 का आंकड़ा पार किया जाए. फिलहाल एनडीए बहुमत के आंकड़े के पार है. उपराष्ट्रपति चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 396 सदस्यों का है. ऐसे में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की जीत तय मानी जा रही है.
वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्ण गांधी
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का यूपीए के गोपाल कृष्ण गांधी से सीधा मुकाबला होगा. वेंकैया नायडू ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जबकि गोपालकृष्ण गांधी 1968 में आईएएस बने थे. वेंकैया नायडू 1978 में पहली बार विधायक चुने गए थे. जबकि गोपाल कृष्ण गांधी 1985 से 1987 तक उपराष्ट्रपति के सेक्रेटरी रहे. वेंकैया पहली बार 1998 में राज्यसभा के लिए चुने गए. जबकि गोपाल कृष्ण गांधी 2004 से 2009 के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे.
admin

Recent Posts

ECIL में मैनेजर के 12 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…

12 minutes ago

नहीं मिल रहा माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ, विपक्ष ने घेरा, शिंदे ने किया पलटवार

महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…

25 minutes ago

8 साल की बच्ची को आया कार्डियक अरेस्ट, मौके पर हुई मौत, जानें वजह

8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…

36 minutes ago

कुमार विश्वास के मां-बाप मेरे आगे हाथ जुड़ते हैं, बाबा रामदेव ने कसा तंज, कह दी ये बात

योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…

54 minutes ago

साधु हैं मोदी-योगी…, महाकुंभ के महामंच पर बालकानंद गिरी महाराज ने दिल खोलकर की PM-CM की तारीफ

iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…

1 hour ago

बिहार की बहू ने शाहरुख खान की मन्नत को दिया टक्कर, जानें कौन है ये महिला ?

इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…

1 hour ago