Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल से केजरीवाल के ही स्टाइल में बीजेपी ने पूछे सवाल

केजरीवाल से केजरीवाल के ही स्टाइल में बीजेपी ने पूछे सवाल

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘प्रधानमंत्री सर’ से दिल्ली पुलिस का कंट्रोल उन्हें सौंप दिए जाने की मांग करने वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने राजधानी में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ‘केजरीवाल सर’ कहते हुए पोस्टर लगाए हैं. बीजेपी ने इन पोस्टर में केजरीवाल से विज्ञापनों का खर्च मांगा है. बीजेपी […]

Advertisement
  • August 1, 2015 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘प्रधानमंत्री सर’ से दिल्ली पुलिस का कंट्रोल उन्हें सौंप दिए जाने की मांग करने वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने राजधानी में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ‘केजरीवाल सर’ कहते हुए पोस्टर लगाए हैं.

बीजेपी ने इन पोस्टर में केजरीवाल से विज्ञापनों का खर्च मांगा है. बीजेपी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में दिल्ली सरकार के 526 करोड़ के विज्ञापन बजट पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि इतने पैसे से महिला सुरक्षा के लिए 5 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाए जा सकते थे.

200 नए स्कूल या 50 कॉलेज खोले जा सकते थे. 2000 नई बसें खरीदी जा सकती थीं.1000 कॉलोनियों में पीने के पानी की व्यवस्था की जा सकती थी. 5 लाख लोगों को पेंशन दी जा सकती थी. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी नेता की हताशा को दिखाते हैं.

Tags

Advertisement