Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIA का बड़ा खुलासा, टेरर फंडिंग से अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने जमा की अपार दौलत

NIA का बड़ा खुलासा, टेरर फंडिंग से अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने जमा की अपार दौलत

अलगाववादी संगठन डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शब्बीर शाह को पिछले दिनों एनआईए ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
  • August 5, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेरर फंड़िंग मामले में अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर रही जांच एजेंसी एनआईए ने एक बड़ा खुलासा किया है. एनआईए के अनुसार अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने टेरर फंड़िंग के पैसे से अकूत संपत्ति जमा की है. अलगाववादी संगठन डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शब्बीर शाह को पिछले दिनों एनआईए ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
 
एनआईए के मुताबिक शब्बीर शाह सबसे रईस अलगाववादी नेता है. उनकी दो दर्जन संपत्तियों की जानकारी एनआईए को मिल चुकी है. सन्नत नगर से लेकर बड़गाम, जम्मू, पहलगाम, कादीपोरा, अनंतनाग, श्रीनगर, नारबल और लारपोरा में उनके मकान हैं, उनकी दुकानें हैं या फिर जमीन है.
 
 
एनआईए ने संगठन के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्तियों की पहचान की है. संपत्तियों की बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है. हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेताओं ने दिल्‍ली से लेकर दुबई तक संपत्ति बनाई है. एनआईए इन संपत्तियों को हवाला और बेनामी संपत्ति मामले में जांच की जा रही है.
 
 
एनआईए ने सभी की संपत्ति की जानकारी भी जुटा ली है. इन लोगों के पास 200 से 300 करोड़ तक की नामी-बेनामी संपत्ति है. एनआईए का कहना है कि कई लोगों ने परिवार के नाम बड़ी संपत्ति खरीदी है. इनमें सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल है. गिलानी की जमीन -जायदाद की देखभाल उनके छोटे बेटे नसीम खान करते हैं.

Tags

Advertisement