सोपोर: आतंकी अपनी नापाक गतिविधियों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं, जम्मू-कश्मीर के अमरगढ़ सोपोर में लश्कर आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए. एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को प्राप्त हुई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान घायल हो गया, आतंकियों के पास से 3 AK-47 राइफल भी बराद कर उन्हें जब्त कर लिया गया है. तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद बारामूला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जम्मू कश्मीर से इन दिनों रोज ही मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं. इस दौरान जहां सुरक्षा बलों ने आतंकी सरगना अबु दुजाना को मार गिराया. वहीं शोपियां मुठभेड़ के दौरान 62 राष्ट्रीय रायफल्स के मेजर कमलेश पांडे और एक जवान भी शहीद हो गए.
पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, सुरक्षा बलों ने आतंकी सरगना अबु दुजाना को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में मोस्टर वांटेड दुजाना के साथ लश्कर आतंकी आरिफ भी मारा गया था. देर रात दो बजे के करीब पुलिस और सीआरपीएफ को सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. बता दें कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.