Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समय की मांग है देश की संसदीय व्यवस्था की गरिमा बढ़ाना: PM मोदी

समय की मांग है देश की संसदीय व्यवस्था की गरिमा बढ़ाना: PM मोदी

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की पुस्तक टायरलेस वाइस रेलेंटलेस जर्नी का विमोचन किया.

Advertisement
  • August 4, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की पुस्तक टायरलेस वाइस रेलेंटलेस जर्नी का विमोचन किया. इस पुस्तक में वेंकैया नायडू के भाषणों और लेखों के संकलन किया गया है.
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक दल के होंगे, एक इलाके के होंगे पर हम एक देश के भी हैं. लोकतंत्र में यह भाव निरंतर आवश्यक होता है. देश की संसदीय व्यवस्था की गरिमा बढ़ाना समय की मांग है. सरकार सिर्फ अच्छे काम करे काफी नहीं है. संसदीय व्यवस्था, गरिमा और आचरण का बहुत महत्व है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से 2022 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का नया कालखंड है लेकिन राष्ट्रजीवन का एक महत्वपूर्ण कालखंड है और मैं उसको भली-भांती उसको देख पाता हूं. 1942 से 47 देश में एक बड़ा चमत्कारी बदलाव आया था, जिसे देश ने आजादी दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि हम सब एक ही परिवार के हिस्सा हैं. ऐसा अवसर आजादी के बाद पहली बार आया है. 
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की संसद में हो रही गतिविधीयों की बड़ी आलोचनाएं हो रही है. वेंकैया जी के सामने कई सूझाव होंगे, विचार होंगे लेकिन हम लोगों का एक दायित्व बनता है जब 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत से हम आए हैं तब हम सब मिलकर संसद की गरीमा को कैसे उपर उठाएं. यह देश के लोकतंत्र के लिए आवश्यक है. 

Tags

Advertisement