नई दिल्ली: ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाले खाने पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर हर किसी का भरोसा ट्रेन के खाने पर से उठ जाएगा. ट्रेन के खाने में अब कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गोवा से मुंबई जा रहे एक परिवार ने ट्रेन में बिरयानी का ऑर्डर दिया लेकिन ये परिवार उस वक्त हैरान रह गया. जब बिरयानी में कॉकरोच मिला. यह मामला 14 मई का बताया जा रहा है. मुंबई के मीरा रोड में रहने वाले यामीन शेख अपने परिवार के साथ गोवा से वापस मुंबई आ रहे थे और इस सफर में उन्होंने पैंट्री वालों को बिरयानी का ऑर्डर दिया लेकिन ये लोग उस वक्त सन्न रह गए, जब बिरयानी में कॉकरोच दिखा.
बता दें कि इससे पहले ट्रेन के खाने में छिपकली मिलने का मामला भी सामने आ चुका हैं. ऐसे में अब रेलवे के कैटरिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में वेज बिरयानी में छिपकली मिलने के बाद यात्री ने उसकी फोटो रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट भी कर दी. दानापुर डिवीजन के डीआरएम किशोर कुमार ने इस शिकायत पर कहा था कि बीमार व्यक्ति का पूरा चेक अप किया जा चुका है और दवाइयां भी दी जा चुकी हैं. जांच के बाद एक्शन लिए जाने का भी आश्वासन दिया है. रेल मंत्रालय ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पूर्वा एक्सप्रेस के कॉन्ट्रैक्टर आर के एसोसिएट का ठेका इस ट्रेन के लिए रद्द कर दिया.
बता दें कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में कहा जा चुका है कि ट्रेनों में यात्रियों को जो खाना परोसा जा रहा है वो इंसानी इस्तेमाल के लायक नहीं है. संसद में पेश रिपोर्ट में कहा कि ट्रेनों और स्टेशनों पर परोसी जा रही खाने की चीजें दूषित होती हैं. चाय, कॉफी और सूप बनाने के लिए सीधे नल से गंदे पानी का इस्तेमाल होता है. खाना बनाने के लिए भी साफ पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. रिपोर्ट में इसके अलावा, ट्रेन में बिक रहीं चीजों का बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में कई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं. जांच में ये भी सामने आया है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर कहीं भी साफ-सफाई नहीं रखी जाती. ट्रेनों की पैंट्री में चूहे और कॉकरोच कभी भी दिखाई दे जाते हैं. सीएजी की ये ऑडिट रिपोर्ट आज संसद में रखी गई. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस रिपोर्ट को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.