Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या विवाद मामले पर 11 अगस्‍त से सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

अयोध्या विवाद मामले पर 11 अगस्‍त से सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच रोजाना दोपहर 2 बजे से सुनवाई करेगी

Advertisement
  • August 4, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच रोजाना दोपहर 2 बजे से सुनवाई करेगी. 
 
बता दें कि इससे पहले हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे धर्म और आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए पक्षकारों से आपसी बातचीत के जरिए इसका हल निकालने को कहा था. साथ में कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट मध्यस्थता कर सकता है. 
 
 
लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद भी अभी तक मामले के पक्षकर इसका समाधान नहीं निकाल पाए हैं, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है. 
 
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायाल की लखनऊ पीठ ने साल 2010 में अपने फैसले में उत्तर प्रदेश के अयोध्या के 2.77 एकड़ विवादित क्षेत्र को तीन भागों बांटने का आदेश दिया था. लेकिन फैसले ने नाखुश सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 

Tags

Advertisement