Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • होसबोले का कम्युनिस्ट सरकार पर हमला, कहा- RSS कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे LDF का हाथ

होसबोले का कम्युनिस्ट सरकार पर हमला, कहा- RSS कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे LDF का हाथ

केरल में आरएसएस नेताओं पर हो रहे हमले को लेकर आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने केरल की कम्युनिस्ट सरकार पर बड़ा हमला बोला है. होसबोले ने कहा है कि जब भी केरल में कम्युनिस्ट सरकार आती है तो आरएसएस कार्यकत्ताओं पर हमले बढ़ जाते हैं.

Advertisement
  • August 4, 2017 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: केरल में आरएसएस नेताओं पर हो रहे हमले को लेकर आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने केरल की कम्युनिस्ट सरकार पर बड़ा हमला बोला है. होसबोले ने कहा है कि जब भी केरल में कम्युनिस्ट सरकार आती है तो आरएसएस कार्यकत्ताओं पर हमले बढ़ जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केरल में लगातार हो रही बर्बरता पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है.
 
दत्तात्रेय होसबोले ने आगे कहा कि LDF सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता की बातें तो खूब होती हैं लेकिन कभी केरल में हो रही बर्बरता पर चर्चा क्यों नहीं होती है. होसबोले ने कहा कि क्या केरल में राष्ट्रवादी संगठनों को काम करने का अधिकार नहीं है. देश की जनता क्या ये सब चुपचाप देखती रहेगी.
 
 
आरएसएस नेता ने आगे कहा कि पिछले 13 महीनों में 14 संघ कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई और केरल सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. कम्यूनिस्ट सरकार पर सवाल उठाते हुए होसबोले ने कहा कि राज्य सरकार को अपने रवैये में तब्दीली लानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक तरह से खूनी जंग है और इन हत्याओं की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
 
 
बता दें कि केरल में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या का मामला संसद में गूंजा. शून्यकाल के दौरान बीजेपी के प्रह्लाद जोशी और मीनाक्षी लेखी ने ये मामला उठाया. लेखी ने वामपंथी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि gods own country कहे जाने वाले केरल में भगवान ही बचाए.
 
 
सांसदों ने कहा कि पिछले 17 महीने में 17 हत्याएं हुई हैं. इनमें आरएसएस, बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा गया है. दो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मारे गए. बच्चों पर भी हमले किये गए जो जुलूस में शामिल थे. ज्यादातर हमले केरल के मौजूदा मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हुए. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी मुख्यालय पर भी हमला किया गया.

Tags

Advertisement