अहमदाबाद: बाढ़ पीड़ितों से मिलने गुजरात गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला हुआ है. कुछ लोगों ने बनासकांठा जाते वक्त राहुल की गाड़ी पर पत्थर फेंके, इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि पथराव से राहुल गांधी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बता दें कि गुजरात के बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला बनासकांठा है और यहीं से जाते समय राहुल गांधी को काले झंड़े भी दिखाए गए. बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह इस तरह काले झंडे से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के बीच में आना चाहता था और आप लोगों को बताना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आप लोगों के साथ है.
लोगों को संबोधित करते हुए भीड़े में कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाए. कुछ लोगों की इस प्रतिक्रिया पर राहुल ने कहा कि आने दो आने दो. ये काले झंडे लगाने दो, ये घबराए हुए लोग हैं, हमको इन लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते.
कांग्रेस हुई आक्रामक
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि क्या हम लोकतंत्र में ऐसी जगह पहुंच चुके हैं जहां विपक्ष के लोगों को लोकतांत्रिक राजनीति नहीं करने दी जाएगी. राहुल गांधी पर BJP के गुडों द्वारा सीमेंट की ईटों से हमले किया गया. इस हमले की कड़ी निंदा होनी चाहिए.
सरकार ने दी सफाई
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी को राज्य सरकार की तरफ से बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध कराई गई थी मगर उन्होंने कार्यकर्ता की कार का उपयोग किया. हम घटना की निंदा करते हैं जो भी इस हमले का जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात की. भारी बारिश की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ की स्थिती बन गई है. बारिश और बाढ़ की वजह से कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए सेना और एडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं.