Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग मामला: हुर्रियत नेताओं की न्यायिक हिरासत एक महीने और बढ़ी

टेरर फंडिंग मामला: हुर्रियत नेताओं की न्यायिक हिरासत एक महीने और बढ़ी

टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किए गए अलगाववादी नेताओं की आज कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान कोर्ट ने एनआईए की अपील पर इनकी हिरासत को दस दिन और बढ़ा दिया है.

Advertisement
  • August 4, 2017 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किए गए अलगाववादी नेताओं की आज कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान कोर्ट ने अलगाववादी नेता बिट्टा कराते, शाहिद उल इस्लाम और अयाज अकबर खांडे को न्यायिक हिरासत में भेजा है जबकि अलताफ फंटूश, पीर सैफुल्ला, नईम खान और मेहराजुद्दीन कालवल को 14 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है. 
 
गौरतलब है कि घाटी में हो रही टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है. पिछले दिनों शब्बीर शाह समेत कई अलगाववादी नेताओं को एनआईए गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई थी जिनसे लगातार पूछताछ जारी है. 
 
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग केस में 30 मई 2017 को अलगाववादी नेताओं के साथ-साथ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनआईए इस केस में कुछ अलगाववादी नेताओं से पूछताछ भी की थी.
 
 
इसी साल मई में एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नईम अहमद खान जोकि कट्टरपंधी हुर्रियत के प्रांतीय प्रधान के अलावा आतंकी कमांडर बिट्टा कराटे ने दावा किया था कि कश्मीर में आतंकी हिंसा व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा आता है.
 
उनसे कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में स्कूल जलाने की साजिश की बात भी कबूली और गिलानी व मीरवाईज के हाफिज सईद के साथ रिश्तों का दावा भी किया था. जिसके बाद एनआईए ने एक मामला दर्ज कर पिछले महीने श्रीनगर और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. 
 
  

Tags

Advertisement