Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा में सुषमा की दहाड़, कहा- PM मोदी में ट्रंप को भी चुनौती देने का माद्दा है

राज्यसभा में सुषमा की दहाड़, कहा- PM मोदी में ट्रंप को भी चुनौती देने का माद्दा है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व भर में देश का सम्मान बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को चुनौती देने का माद्दा है.

Advertisement
  • August 3, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व भर में देश का सम्मान बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को चुनौती देने का माद्दा है.
 
सदन में भारत की विदेश नीति पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सुषमा ने साफ-साफ कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने देश के लिए सम्मान कमाया था, मगर पीएम मोदी ने देश को सम्मान दिलाया है. आगे उन्होंने कहा कि जो देश सबसे पहले मदद को पहुंचे वह मित्र देश कहलाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल त्रासदी के वक्त नेपाल की सबसे ज्यादा मदद भारत ने की.
 
विदेश मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन पर भारत का रुख जानने के लिए कांग्रेस को भारत की सरकार के बजाए चीनी राजदूत से मिलने की क्या जरूरत थी.
 
 
सुषमा ने आगे कहा कि आज बांग्लादेश के साथ सबसे अच्छे संबंध किसी देश के हैं तो वह भारत है, अगर कोई यह कहे कि हमने पाकिस्तान के साथ दोस्ती की पहल नहीं की तो यह गलत है. बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद जब नवाज शरीफ ने उसे शहीद कहा तभी से भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें बिगड़ी. हमने शांति का, दोस्ती का रोडमैप बनाया था लेकिन रोडमैप एकतरफा नहीं चल सकता.
 
सुषमा ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध नहीं होता. अब समय बदल गया है, अब देश अपनी आर्थिक क्षमता से जाने जाते हैं. आज अमेरिका और रूस दोनों भारत के साथ हैं. यही आज भारत की विदेश नीति की सफलता है. हमारे इजरायल के साथ रिश्तों को फिलिस्तीन सकारात्मक रूप में ले रहा है.
 
 
विदेश मंत्री ने राज्यसभा में आगे कहा कि आज अरब वर्ल्ड के साथ किसी के सबसे अच्छे रिश्ते हैं तो वह भारत के हैं. यमन से हमने 4500 भारतीय लोगों को निकाला और 2000 विदेशी नागरिकों भी निकाला. यह हमारी विदेश नीति की सफलता है. हम अपने मतभेदों को विवादों में न बदलने दें यह प्रधानमंत्री मोदी का बयान था.
 
बता दें कि राज्यसभा में विदेश नीति पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पूछा कि मोदी के 65 विदेश दौरों का क्या नतीजा निकला. आनंद शर्मा ने कहा कि विदेश दौरों पर पीएम मोदी को कैमरे के फ्रेम की चिंता होती है. वो विदेशों के नेताओं से झप्पी डाल कर मिलते हैं लेकिन हासिल कुछ नहीं होता.
 
राज्यसभा में जेडीयू सांसद शरद यादव ने चीन के बहाने मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चीन अगर धमकाता है तो उस पर नहीं बल्कि खुद पर गुस्सा आता है. शरद यादव ने कहा कि हमारे देश को अच्छा विदेश मंत्री मिला है लेकिन उनका अच्छा इस्तेमाल नहीं हुआ. आप हरिया की तरह काम कर रही हैं लेकिन कक्का कोई और है.

Tags

Advertisement