अहमदाबाद : वह महज 14 साल की है, लेकिन इरादे सीमा पर खड़े जवान से कम नहीं हैं. बुलंद इरादों के साथ एक बार फिर तिरंगा फहराने श्रीनगर जा रही है 14 साल की अहमदाबाद की तंजीम मेरानी.
अहमदाबाद के तुलिप स्कूल की छात्र तंजीम के अंदर देशभक्ति के अंगारे सुलग रहे हैं, यही वजह है कि वह सैनिकों को राखी बांधने और तिरंगा फहराने के इरादे से श्रीनगर के लिए रवाना होने वाली हैं.
तंजीम 15 अगस्त के पहले सात अगस्त को तिरंगा फहराने के इरादे से अहमदाबाद से निकली रही हैं. पिछले साल भी तंजीम झंडा फहराने की चाहत के साथ श्रीनगर निकली थीं, लेकिन श्रीनगर हवाई अड्डे से ही उन्हें और उनके परिवार को वापिस भेज दिया गया था, लेकिन इस बार तंजीम के इरादे बेहद बुलंद हैं.
वह एक बार फिर बुलंद इरादों और हौंसलों के साथ श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने की चाहत में और सैनिकों को राखी बांधने के लिए निकल रही हैं. तंजीम सात अगस्त को श्रीनगर में ध्वज फहराएंगी और सैनिकों की कलाई पर राखी बांधेग.
जहां वर्तमान में श्रीनगर के हालात को देखकर लोग कश्मीर जाना टाल रहे हैं, वहीं तंजीम वहां जाकर तिरंगा फहराकर नया पैगाम देना चाहती है और इस मामले में तंजीम का परिवार उसका साथ दे रहा है.
तंजीम कहती है कि अगर उसे तिरंगा फहराने से रोका गया तो वह भूख हड़ताल पर उतर जाएगी. स्कूल प्रशासन की और से प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया है. तंजीम के पिता का कहना है कि उन्हें झंडा फहराने के लिए किसी की परमिशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि परमिशन उन्हें लेनी चाहिए जो दूसरों के झंडे फहरा रहे हैं, हम तो हमारा झंडा फहराएंगे और राष्ट्र गान गाएंगे.
तंजीम का कहना है कि हिन्दू मुस्लिम बाद की बात है, वह पहले एक भारतीय है और एक भारतीय होने के नाते उन्हें जो भी करना चाहिए वह कर रही हैं. इस बार तंजीम को स्वयं सेवी संगठन जय हिंद के महासचिव नवीन जय हिंद का साथ भी मिला है.