Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए, बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को PM मोदी ने आखिरी खत में क्या लिखा?

जानिए, बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को PM मोदी ने आखिरी खत में क्या लिखा?

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को एक चिट्ठी ट्विटर पर शेयर की जो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें उस वक्त दी थी जब वो बतौर राष्ट्रपति आखिरी दिन राष्ट्रपति भवन से विदाई ले रहे थे.

Advertisement
  • August 3, 2017 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को एक चिट्ठी ट्विटर पर शेयर की जो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें उस वक्त दी थी जब वो बतौर राष्ट्रपति आखिरी दिन राष्ट्रपति भवन से विदाई ले रहे थे. चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा था कि किसी तरह जब वो नए-नए दिल्ली आए थे तो प्रणब मुखर्जी ने उन्हें गाइड किया. 
 
इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा है कि आपने बतौर राष्ट्रपति देश को बहुत प्रेरित किया. अब आप एक नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं. पीएम ने आगे लिखा कि गुजरात से दिल्ली आकर काम करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन आपने इस दौरान एक पिता की तरह मुझे गाइड किया.
चिट्ठी में पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ‘ आपके पास लंबा राजनीतिक, आर्थिक और वैश्विक अनुभव है जिसका मुझे और मेरी सरकार को फायदा मिला. अलग-अलग पार्टी और विचारधारा होने के बावजूद आपके अनुभवों का हमें फायदा मिला और हम साथ काम कर सके.
 

Tags

Advertisement