नई दिल्ली : नवाज शरीफ के सत्ता से बेदखल होने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान में पाकिस्तान का भविष्य देखा जा रहा था., क्योंकि इस पूरे सियासी उलटफेर में इमरान खान बेहद ताकतवर बनकर उभरे थे, लेकिन इमरान की पार्टी की एक महिला नेता ने उन पर ऐसे संगीन आरोप लगा दिए कि उनका सियासी कद सवालों के घेरे में आ गया.
पाकिस्तानी राजनीति में आया भूचाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी नवाज़ शरीफ के बवाल से पाकिस्तान उबर ही रहा था कि अगले पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा रहे इमरान खान के चरित्र, चेहरे और सियासत को हाशिये पर धकेलने की कोशिशें दिखने लगीं.
इमरान पर आरोप लगाने वाली उनकी ही पार्टी के टिकट पर नेशनल एसेम्बली में पहुंची आयशा गुलालई वज़ीर हैं और वो जो आरोप लगा रही हैं वो बेहद संगीन हैं. आयशा महिला हैं, खूबसूरत हैं और इमरान की पार्टी की हैं. इस्लामी कानून मानने वाले पाकिस्तान में किसी बड़े राजनेता पर किसी भी महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप एक बड़ा आरोप है.
जिस पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की सैकड़ों वारदातें होती हैं वहां पर जब एक राजनेता को इस तरह पेंट किया जाए कि उससे देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो ये कहीं ना कहीं वोट बैंक में कुछ सेंध जो जरूर लगाता है. आयशा ने इमरान की तुलना में नवाज़ शरीफ को ज्यादा शरीफ बताते हुए इमरान के खानदान पर ही सवाल उठा दिए और पार्टी और नेशनल एसेम्बली दोनों से इस्तीफा दे दिया है.
ये आरोप पाकिस्तान में इतना बड़ा है कि अगर इमरान का राजनीतिक करियर खत्म नहीं करेगा तो कम से कम पाकिस्तान के अगले जनरल इलेक्शन में उन पर ब्रेक तो लगा ही सकता है. आयशा के आरोपों को इमरान की पार्टी ने सीधे-सीधे राजनीतिक साजिश करार देते हुए नवाज शरीफ की पार्टी का इसमें हाथ बताया है.