पणजी: कर्नाटक में एक मंत्री के ठिकाने से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं वहीं देश में एक मुख्यमंत्री ऐसा भी है जिसे पांच सौ रुपए उधार लेने की जरूरत पड़ जाती है. हम बात कर रहे हैं पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की. आज अपने चुनावी नामांकन से पहले पर्रिकर पणजी में महालक्ष्मी मंदिर गए थे.
पर्रिकर यहां पूजा करने के बाद चढ़ावे के लिए जब उन्होंने अपनी जेब टटोली तो एक रुपया भी नहीं मिला. इसके बाद पर्रिकर ने अपने साथ आए एक शख्स से पांच सौ रुपए उधार मांगे. फिर मंदिर में चढ़ावा दिया.
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें VVIP ट्रीटमेंट बिल्कुल पसंद नहीं है. गोवा का सीएम बनने के बाद पर्रिकर ने सीएम हाउस के आलीशान बंगले में रहने से मना कर दिया था. वो अब भी अपने छोटे से घर में रहते हैं. सीएम पर्रिकर कई बार मीटिंग के लिए अपने स्कूटर से ही निकल जाया करते हैं.
कहा जाता है कि एक बार वो ऐसी ही मीटिंग के लिए स्कूटर से फाइव स्टार होटल पहुंच गए. तब होटल के दरबान ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था. रक्षा मंत्री रहते हुए पर्रिकर दिल्ली से गोवा इकॉनमी क्लास में ही सफर करते थे. जबकि देश का रक्षामंत्री आने-जाने के लिए वायुसेना के विमान का इस्तेमाल कर सकता है.