Advertisement

IS के चंगुल से छुड़ाए गए 2 भारतीय, सुषमा ने दी जानकारी

नई दिल्ली. लीबिया में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा अगवा किए गए 4 भारतीयों में से दो को छुड़ा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ये जानकारी दी . सुषमा ने ट्वीट किया, मैं प्रसन्न हूं कि हम लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को रिहा कराने में कामयाब रहे हैं. बाकी दो भारतीयों […]

Advertisement
  • July 31, 2015 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. लीबिया में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा अगवा किए गए 4 भारतीयों में से दो को छुड़ा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ये जानकारी दी . सुषमा ने ट्वीट किया, मैं प्रसन्न हूं कि हम लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को रिहा कराने में कामयाब रहे हैं. बाकी दो भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश भी की जा रही है.’ छुड़ाए गए दोनों भारतीय रायचूर और बंगलुरु के रहने वाले हैं.

Four Indians abducted in Libya – I am happy we have been able to secure the release of Lakshmikant and Vijay Kumar. Trying for other two.

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 31, 2015

 

इससे पहले  इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने लीबिया के सिर्ते शहर से चार भारतीयों को अगवा किया था. अगवा किए गए चारों भारतीय टीचर हैं. खबर मिलते ही विदेश मंत्रालय लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए था. इससे पहले भी IS कई विदेश पत्रकारों को अगवा कर उनकी हत्या कर चुका है.

Tags

Advertisement