Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आम लोगों की कमर तोड़ते हुए टमाटर ने पूरा किया शानदार शतक !

आम लोगों की कमर तोड़ते हुए टमाटर ने पूरा किया शानदार शतक !

मार्केट में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. टमाटर के भाव ने लोगों की कमर तोड़ दी है. अभी मार्किट में जिस तरह के टमाटर की किल्लत दिख रही है उससे साफ लगता है कि त्योहारों पर भी टमाटर महंगा रह सकता है.

Advertisement
  • August 2, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टमाटर के लगातार आसमान छूते दाम ने लोगों के मुंह का रंग भी लाल कर दिया है. टमाटर के भाव में ऐसी आग लगी है कि लोगों के थाली में रखी सब्जी भी अब बेस्वाद लगने लगी है. हालत ये हो गई है कि टमाटर के दाम ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 
 
मार्केट में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. टमाटर के भाव ने लोगों की कमर तोड़ दी है. अभी मार्केट में जिस तरह के टमाटर की किल्लत दिख रही है उससे साफ लगता है कि त्योहारों पर भी टमाटर महंगा रह सकता है. 
 
बताया जा रहा है कि इस बार भारी बारिश ने टमाटर के फसल को बर्बाद किया है. अभी टमाटर के दाम मार्केट में थोक में करीब 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. साथ ही टमाटर के अलावे शिमला मिर्च का दाम भी 80 रुपये प्रति किलोमीटर है. साथ ही 15 रुपये किलो मिलने वाला प्याज भी 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
 
 
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मंडी में सब्जियां नहीं पहुंच रही है, जिसके कारण सब्जियों के दाम करीब पचास प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. टमाटर के दाम में ये कोई अचानक वृद्धि नहीं है, बल्कि एक महीने से इसके दामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. 
 
बारिश के कारण कई जगह से टमाटर नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण मंडियों में भी टमाटर की किल्लतें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की मंडी से भी हरी सब्जियां गायब हो गई हैं, और जो दिख रही हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. भोपाल में कुछ दिनों पहले तक प्याज 3 रुपये किलो बिकता था. लेकिन अब 6 गुना से भी ज्यादा बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गया है.
 

Tags

Advertisement