Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिसॉर्ट में हुई IT छापेमारी का राज्यसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं: जेटली

रिसॉर्ट में हुई IT छापेमारी का राज्यसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं: जेटली

बेंगलुरु के रिसॉर्ट में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. इसी रिसॉर्ट में गुजरात के 42 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं. कांग्रेस के सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement
  • August 2, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बेंगलुरु के रिसॉर्ट में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. इसी रिसॉर्ट में गुजरात के 42 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं. कांग्रेस के सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारे लगाए गए.
 
रिसॉर्ट पर हुई छापेमारी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि छापेमारी का गुजरात में राज्यसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. ये राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि आर्थिक अपराध पर कार्रवाई है. जेटली ने कहा कि कर्नाटक के मंत्री पर छापेमारी हुई है जो रिसॉर्ट में छिपे थे और जब अधिकारी पहुंचे तो कागजात फाड़े जा रहे थे. इन्हें अफसरों ने कब्जे में ले लिया है. 
 
 
जेटली ने कहा कि जहां गुजरात कांग्रेस के विधायक हैं, वहां पर कुछ भी नहीं हुआ. कांग्रेस विधायकों पर छापेमारी नहीं हुई है. केवल एक ही मंत्री के घर पर छापा नहीं पड़ा है, बल्कि 39 ऐसी जगहों पर छापे पड़े है, रिजॉर्ट पर छापा नहीं पड़ा है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई को गुजरात के किसी चुनाव या राजनीति से जोड़कर नहीं बल्कि आर्थिक अपराध के खिलाफ हुई.
 
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा है. हमारे विधायक नहीं बिके तो रिसॉर्ट में उन्हें भोजन देने वाले मंत्री पर इनकम टैक्स की रेड डाली गई. राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले हमारे विधायकों को अगवा करने की कोशिश की गई और अब इनका बेंगलुरु तक पीछा कर रहे हैं और उन्हें डराया जा रहा है.
 
दरअसल, आज इनकम टैक्स विभाग ने बेंगलुरु के ईगलटन गोल्फ रिसॉर्ट में छापेमारी की है जिसे लेकर ये पूरा सियासी बवाल मचा हुआ है. राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफे की झड़ी लगने पर कांग्रेस ने 42 विधायकों को बेंगलुरु के रिसॉर्ट में ठहराया है. आज इसी रिसॉर्ट में IT की छापेमारी हुई है.
 
 
हालांकि इनकम टैक्स विभाग ने बयान जारी कर कहा कि कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के सिलसिले में छापेमारी हुई है. जो इस रिसॉर्ट में ठहरे थे. इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि मंत्री शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी की तारीख पहले से तय थी. इसका गुजरात के कांग्रेस विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है.
 
इनकम टैक्स का कहना है कि शिवकुमार रिसॉर्ट में ठहरे थे और सिर्फ उन्हीं के कमरे में छापेमारी हुई है. गुजरात के विधायकों के कमरों को सर्च नहीं किया गया है. उधर, इनकम टैक्स विभाग ने मंत्री डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बेंगलुरु समेत 39 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.
 
 
शिवकुमार के दिल्ली के 4 ठिकानों पर पर भी छापेमारी हुई है. सफरदरजंग में उनके फ्लैट से इनकम टैक्स के अफसरों को 5 करोड़ कैश मिले हैं. इनकम टैक्स के अफसरो रिसॉर्ट से मंत्री शिवकुमार को अपने साथ लेकर बेंगलुरु स्थित उनके आवास पहुंचे. उनसे कई घंटे पूछताछ की गई.

Tags

Advertisement