नई दिल्ली. रेलवे यात्रा के लिए ज्यादातर तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करने वालों के लिए अच्छी खबर है. तत्काल टिकट बुक करने वालों को अब आईआरसीटीसी ने एक और सेवा दे दी है. अब यूजर तत्काल टिकट बुक करने के दौरान बुक नाउ पे लेटर का विकल्प भी चुन सकते हैं. बता दें कि इसकी घोषणा IRCTC से बुक किए गए टिकट पर ‘पे ऑन डिलीवरी’ की सुविधा देने वाली एंड्युरिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने की है.
इस नई सेवा के तहत आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक करने के बाद कैश और डेबिट या क्रेडिट कार्ज से बाद में भुगतान करने की सुविधा होगी. बता दें कि अभी तक सामान्य रिजर्वेशन के लिए ही पे ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध थी.
आईआरसीटीसी के ये नई सेवा वैसे लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जो टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, मगर पेमेंट ऑनलाइन नहीं करना चाहते यै फिर टिकट बुक करने के बाद कैश में पेमेंट करना चाहते हैं.
कैसे काम करेगा तत्काल टिकट के लिए ‘पे ऑन डिलीवरी’ सिस्टम
- सबसे पहले irctc.payondelivery.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने के दौरान अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी दें
- तत्काल टिकट की बुकिंग के समय ‘pay-on-delivery’ ऑप्शन को चुनें
- इसके बाद टिकट को एसएमएस या फिर ईमेल के जरिये डिजीटल रूप में भेज दिया जाएगा
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस सेवा में टिकट बुकिंग के 24 घंटे के भीतर भुगतान करना अनिवार्य है. इसमें यूजर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है. इसके लिए बुकिंग के समय ही एक पेमेंट लिंक भेज दिया जाता है.
बता दें कि आईआरसीटीसी के पे-ऑन-डिलिवरी (पीओडी) सिस्टम का एक और फायदा यह है कि यूजर को सिर्फ तभी भुगतान करना होगा जबकि टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाए.