Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन करेगी AAP : केजरीवाल

उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन करेगी AAP : केजरीवाल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने उप राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि गांधी हमसे आकर मिले जिसके बाद पार्टी ने गोपाल गांधी को समर्थन करने का […]

Advertisement
  • August 2, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने उप राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि गांधी हमसे आकर मिले जिसके बाद पार्टी ने गोपाल गांधी को समर्थन करने का निर्णय लिया है.
 
बता दें कि आम आदमी पार्टी के लोकसभा में चार सांसद हैं. इससे पहले महागठबंधन से नाता तोड़कर दोबारा से एनडीए में शामिल होने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी गांधी को समर्थन करने का फैसला किया है. हालांकि नीतीश की जेडीयू ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समर्थन किया था. 
 
 
बता दें कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिये पांच अगस्त को चुनाव होने हैं. जहां एनडीए ने उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू को उतारा है, वहीं यूपीए ने गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया है.

Tags

Advertisement