Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अबु दुजाना की जगह लेगा अमरनाथ आतंकी हमले का मास्टरमाइंड इस्माइल

अबु दुजाना की जगह लेगा अमरनाथ आतंकी हमले का मास्टरमाइंड इस्माइल

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना की जगह अब अबु इस्माइल लेगा. इस्माइल वही आतंकी है जिसने पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
  • August 2, 2017 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना की जगह अब अबु इस्माइल लेगा. इस्माइल वही आतंकी है जिसने पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी.
 
रिपोर्ट्स की मानें तो इस्माइल करीब तीन साल पहले कश्मीर आया था और उसे साउथ कश्मीर में लश्कर का कमांडर बना दिया गया था. हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद इस्माइल कश्मीर घाटी में काफी सक्रीय हो गया था.
 
कौन था अबु दुजाना ?
मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दुजाना अव्वल दर्जे का अय्याश था. बताया जा रहा है कि उसका कई महिलाओं से संबंध था और उनमें से एक से उसने शादी भी की थी. जब वो मारा गया तब वो किसी महिला से ही मिलने जा रहा था. हालांकि वो उसकी पत्नी ही थी या कोई और इसपर संशय बरकरार है.
 
कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य के मुताबिक दुजाना शादीशुदा था लेकिन ये साफ नहीं है कि वो उसी से मिलने जा रहा था. उसने एक स्थानीय कश्मीरी युवती से शादी की थी. बता दें कि अबु दुजाना पाकिस्तान का रहने वाला था. पुलिस ने पाकिस्तान से अबु दुजाना का शव ले जाने को भी कहा है.

Tags

Advertisement