नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 31 अगस्त तक अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे. गौरतलब है कि अरविंद पनगढ़िया के बारे में पहले भी खबर आई थी कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
गौरतलब है कि योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने के बाद अरविंद पनगढ़िया को इसका पहला उपाध्यक्ष बनाया गया था. खुद पीएम मोदी ने उन्हें इस पद के लिए चुना था. बताया जा रहा है कि अरविंद पनगढ़िया फिर एक बार अध्यापन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकते हैं.
नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनने से पहले वो अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य करते थे. जानकारी के मुताबिक अरविंद पनगढ़िया को हमेशा से पढ़ाने का शौक था और वो आगे अपने इसी शौक को पूरा करेंगे.