सदन में ना आने वाले सांसदों की अमित शाह ने ली जमकर क्लास

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संसद की कार्यवाही में शामिल ना होने वाले बीजेपी के सासंदों की जमकर क्लास ली और जोरदार फटकार भी लगाई. दरअसल सोमवार को राज्यसभा में सरकार की किरकिरी होने से अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासा नाराज थे.

Advertisement
सदन में ना आने वाले सांसदों की अमित शाह ने ली जमकर क्लास

Admin

  • August 1, 2017 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संसद की कार्यवाही में शामिल ना होने वाले बीजेपी के सासंदों की जमकर क्लास ली और जोरदार फटकार भी लगाई. दरअसल सोमवार को राज्यसभा में सरकार की किरकिरी होने से अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासा नाराज थे.
 
सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष का एक संशोधन उस वक्त पास हो गया जब वोटिंग के दौरान सरकार हार गई. कल की कार्यवाही में सदन में एनडीए के कई सांसद मौजूद नहीं थे, इसका अच्छा खासा फायदा विपक्ष को मिल गया और राज्यसभा में कल पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का संविधान संशोधन बिल पास हो गया.
 
जिसके बाद पीएम मोदी ने सांसदों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जाहिर की थी. मोदी की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए अमित शाह ने बीजेपी के सांसदों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को सदन की कार्यवाही में मौजूद रहना चाहिेए था. 
 
शाह ने कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहना चाहिए था. उन्होंने उन सभी सांसदों को जो सोमवार के दिन राज्यसभा की कार्यवाही से नदारद थे उन्हें अलग से बुलाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है. शाह ने कहा कि आप सभी सांसद जनता के प्रतिनिथि हैं, आपके ना होने से गलत संदेश गया है.

Tags

Advertisement