Advertisement

जल्द ही NDA में शामिल हो सकती है AIADMK- सूत्र

तमिलनाडु से एनडीए के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. स्व जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके AIADMK जल्द ही बीजेपी नीत एनडीए में शामिल हो सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में ही इस पर फैसला हो सकता है

Advertisement
  • August 1, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु से एनडीए के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. स्व जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके AIADMK जल्द ही बीजेपी नीत एनडीए में शामिल हो सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में ही इस पर फैसला हो सकता है.
 
सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और टॉप केंद्रीय मंत्री इस सिलसिले में AIADMK नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एआईएडीएमके को एनडीए का हिस्सा बनाने पर विचार चल रहा है.
 
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, और गोवा में बीजेपी की सरकार है. वहीं, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल और अब बिहार में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार है. अगर AIADMK एनडीए में शामिल होती है तो दक्षिण भारत के इस राज्य में भी बीजेपी नीत गठबंधन की सरकार होगी.
 
 
लोकसभा सांसदों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो एआईएडीएमके देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पहले पर बीजेपी और दूसरे पर कांग्रेस है. बीजेपी के लोकसभा में 28, कांग्रेस के 45 और एआईएडीएमके के 37 सांसद हैं.
 
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में AIADMK ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया था. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि AIADMK जल्द ही एनडीए का हिस्सा बन सकती है.

Tags

Advertisement