बाढ़ प्रभावित असम का जायजा लेने गोवाहटी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए गुवाहटी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

Advertisement
बाढ़ प्रभावित असम का जायजा लेने गोवाहटी पहुंचे पीएम मोदी

Admin

  • August 1, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोवाहटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए गुवाहटी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. 
 
गुवाहाटी में उनकी मुख्यमंत्री सर्वानंज सोनेवाल, कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों के अधिकारी और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बाढ़ के मसले पर ही मीटिंग होगी. मीटिंग के बाद पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों में रह रहे लोगों की मांग है कि पीएम मोदी इन लोगों से मुलाकात करें ताकि उन्हें जमीनी हकीकत समझ आए.
 
 
इससे पहले सोमवार को पीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि मोदी ने राज्य में बाढ़ के कारण गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000-50,000 रूपये की सहायता की घोषणा की है.
 
असम में ज्यादातर नदियों के खतरे के निशान से नीचे बहने की वजह से बाढ़ की स्थति में सुधार हुआ है. लेकिन होजाई में एक व्यक्ति के डूबने से राज्य में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.

Tags

Advertisement