नई दिल्ली : आप भी अगर इस साल राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) देने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. आज से सीबीएसई की वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस बार आवेदन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब आपको अगर परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हर साल यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की न्यूनतम योग्यता तय करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. बता दें कि इस साल पांच नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई. सबसे महत्वपूर्ण और गौर करने वाली बात ये है कि आप सिर्फ 30 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फॉर्म भरते समय आधार नंबर, कार्ड में दर्ज नाम, जन्म तिथि जैसी अहम जानकारी देनी होगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर, मेघालय और असम राज्य के छात्रों को आधार की अनिवार्यता से छूट दी गई है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इन्हें पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या कोई वैध पहचान पत्र का नंबर आवेदन फार्म में अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा.