Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 में मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री, मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश

2019 में मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री, मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार बाद दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की जमकर तारिफ की. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा पीएम 2024 तक तो नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं है.

Advertisement
  • July 31, 2017 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार बाद दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की जमकर तारिफ की. नीतीश कुमार ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा पीएम 2024 तक तो नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं है. साल 2019 में मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी की जमकर तारिफ करने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने आरजेडी पर खुलकर हमला किया. नीतीश ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए ये आरोप लगाया कि प्रशासनिक कामकाज में राजद का दखल था. देश भर के मीडिया में भ्रष्टाचार को लेकर बिहार की चर्चा होने लगी थी. 
 
नीतीश ने कहा कि बिहार के साथ-साथ देश की जनता भी जबाब मांग रही थी, मगर लालू यादव ने अपने और परिवार पर लगे आरोपों पर साफाई नहीं दी. हम लोग भ्रष्टाचार पर समझौता नहीं कर सकते. मेरे सामने दूसरा विकल्प नहीं था. हमने शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया है. हमने इसके लिए सख्त कानून भी लाए हैं. यही वजह है कि गठबंधन से हमें अलग होना पड़ा. नीतीश ने कहा कि हम अपने नीतियों और सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते. हमारी पार्टी के मीटिंग में ही इस बात का फैसला हो गया कि हम इनकी नीतियों के साथ काम नहीं कर सकते. हम महागठबंधन में रहते हुए काफी कुछ सहे.  नीतीश ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन तोड़ने की वजह खुद लालू प्रसाद थे. यही वजह है कि उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था बीजेपी के नये सहयोगी बनने के लिए बधाई. हालांकि, उन्होंने 40 मिनट के भीतर ही उस ट्वीट का क्लेरिफिकेशन दे दिया. मगर बात वहीं नहीं रूकी और उसी वक्त जनता में ठोस मैसेज चला गया. 
 
नीतीश ने कहा कि लालू यादव के घर जब छापे पड़े तो इसके लिए मुझे जिम्मेवार ठहराया गया. मगर मैं उस दिन स्वास्थय लाभ के लिए राजगीर था. सभी जानते हैं कि राजगीर से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है. आरोपों के बाद से मुझ पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. मैंने कहा था कि मुझे आपकी संपत्ति और कंपनी की जानकारी नहीं है.
 

Tags

Advertisement