नई दिल्ली: नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री बने खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के बाद खुब हंगामा हुआ. यहां तक की ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के बाद उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया. इस्लामी संस्था इमारत-ए-शरीया ने खुर्शीद के खिलाफ फतवा जारी करते हुए उन्हें इस्लाम से खारिज कर दिया था. काफी हंगामा होने के बाद खुर्शीद ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद उनके खिलाफ जारी गया फतवा वापस लिया गया. ‘जय श्री राम’ का नारा के बाद बढ़े बवाल पर पाकिस्तान के मशहूर लेखक तारिक फतेह ने ट्वीट किया है. तारिक ने ट्वीट करते हुए ‘जय श्री राम’ लिखा और साथ ही इस बात पर आपत्ती करने वाले मुसलमानों के खिलाफ लिखा है जो करना है ‘अब जाओ, जो उखाड़ना है उखाड़ लो’. तारिक फतेह का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को अब तक 5,853 बार रिट्वीट हो चुका है और 11,130 बार लोग लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट की काफी सराहना की जा रही है. बहुत से मुस्लिम यूजर्स ने तारिक के इस ट्वीट की तारिफ की है.
बता दें कि तारिक फतेह पाकिस्तान के निवासी हैं और काफी समय से भारत में रह रहे हैं. वह काफी मशहूर लेखक और पत्रकार हैं. तारिक इस्लामी अतिवाद के खिलाफ बोलने और एक उदारवादी इस्लाम को बढ़ावा देने के हमेशा पक्षधर रहे हैं. तारिक फतह दक्षिण एशिया और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के विरुद्ध भी बोलते हैं, तथा वे समलैंगिक व्यक्तियों के सामान अधिकारों और हितों के भी पक्षधर हैं.