नई दिल्ली : आपका भी खाता अगर सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ में है तो आपको एक जोरदार झटका लगने वाला है. बैंक ने ब्याज दर में बदलाव किया है जिसका सिधा असर आप पर पड़ेगा. आज स्टेट बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की है, यानी की अब आपको जमा किए पैसे पर 4 नहीं बल्कि 3.5 फीसदी की दर से ब्याद मुहैया कराया जाएगा.
एक करोड़ की राशि पर मिलेगा कितना ब्याज
आप अगर व्यवसाय करते हैं और आपके भी अकाउंट में एक करोड़ से ऊपर की धनराशि पड़ी रहती है तो भी आपको स्टैट बैंक की तरफ से ब्याज 3.5 फीसदी ही मिलेगा. गौरतलब है कि वहीं कुछ समय पहले एसबीआई ने कुछ मैच्योरिटी के लिए टर्म डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी.
बैंक ने बताई ब्याज दर में बदलाव की वजह
स्टैट बैंक का ये नियम आज 31 जुलाई 2017 से सेविंग अकाउंट पर लागू हो जाएगा, ऐसा माना जा रहा है ब्याज दर घटाने से बैंक का मुनाफा बढ़ जाएगा. ब्याज दर घटाने पर आइए जानते हैं कि बैंक का क्या कहना है, बैंक ने कहा कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में बदलाव के पीछे का मुख्य कारण महंगाई दर में गिरावट और उच्च स्तर की वास्तविक ब्याज दरों का होना है.