नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के लोगों की लाइफलाइन ‘मेट्रो’ में सफर करने के लिए ज्यादातर लोग स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, आज की हमारी ये खबर उन लोगों के लिए खास है जो मेट्रो और बस दोनों से सफर करते हैं.
दिल्ली सरकार रक्षा बंधन के विशेष मौके पर यात्री कलस्टर और डीटीसी बसों में स्मार्ट कार्ड यानी की ‘मोबिल्टी कार्ड’ के जरिए सफर कर सकेंगे. बता दें कि फिलहाल सरकार इसे ट्रायल बेसिस पर शुरू करेगी. बता दें कि इस काम के लिए डीटीसी ने 200 कर्मचारियों को मोबिल्टी कार्ड देकर ट्रायल रन भी शुरू कर दिया जाएगा.
डीटीसी का कहना है कि अगर ये सरकार द्वारा उठाया ये कदम सफल होता है तो इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा. कैसे होगा बस में आपको कार्ड कंडक्टर को देना होगा और वह स्वाइप करके आपको टिकट के रूप में एक पर्ची थमा देगा.