बिहार में JDU-RJD-Cong गठबंधन टूटने का मुझे दुख है : शरद यादव

शरद यादव ने आज नीतीश कुमार ने जमकर भड़ास निकाली. शरद यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने का मुझे बहुत दुख है.

Advertisement
बिहार में JDU-RJD-Cong गठबंधन टूटने का मुझे दुख है : शरद यादव

Admin

  • July 31, 2017 7:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर कई वरिष्ठ पार्टी नेता नाखुश बताए जा रहे हैं. इसी क्रम में वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आज नीतीश कुमार ने जमकर भड़ास निकाली. शरद यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने का मुझे बहुत दुख है. 
 
शरद यादव ने कहा कि बिहार में जो भी हुआ वो अप्रिय है नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आरजेडी से जेडीयू के गठबंधन टूटने का मुझे अफ़सोस है. इस पर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि शरद यादव हमारी पार्टी के बड़े नेता हैं.  
 
 
शरद यादव जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य हैं. शरद की नाराजगी से नीतीश कुमार के उस फैसले के विरोध की झलक दिख रही है. इससे पहले शरद की नाराजगी बीजेपी के लिए उनकी हालिया ट्वीट में देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर चुप्पी साधते हुए शरद यादव ने रविवार सुबह कई ट्वीट किए और मोदी सरकार को परोक्ष तरीके से घेरा.
 
बता दें कि नीतीश कुमार ने 3 साल पुराने महागठबंधन से नाता तोड़कर पुराने साथी बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार बनाई थी. 
 
 

Tags

Advertisement