पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन का हाथ छोड़कर बीजेपी के साथ गलबहियां करते हुए फिर से सरकार बना ली है. लेकिन जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता नीतीश के इस फैसले से खुश नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार जेडीयू नेता नीतीश कुमार को बीजेपी से गठबंधन करने के खिलाफ चिट्ठी लिखने जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद सत्ताधारी दलों में अंदरूनी कलह सामने आने लगी है. बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर कई शीर्ष नेताओं में नाराजगी है. वे नीतीश कुमार के फैसले से खुश नहीं बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि नाराजगी इस कदर है कि अब 20 राज्यों के जेडीयू नेता नीतीश कुमार को बीजेपी से गठबंधन करने के खिलाफ चिट्ठी लिखने जा रहे हैं. वे सभी चिट्ठी लिख कर नीतीश कुमार के इस फैसले का विरोध करेंगे.
बता दें कि तीन साल पुराने महागठबंधन से हाथ छुड़ाकर नीतीश ने पुराने साथी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था. बाद में विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वासमत जीत लिया. नीतीश कुमार को 131 विधायकों के वोट मिले हैं जबकि बहुमत के लिए 122 वोटों की जरूरत होती है. वहीं विश्वासमत के विरोध में 108 वोट मिले हैं.