श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और लैंड स्लाइड के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. जम्मू के पंथयाल, मेहर और सीरी में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड हो रही है, जिसके कारण हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. भूस्ख्लन के कारण अमरनाथ यात्रा भी रोकनी पड़ी है.
जम्मू के रामबन इलाके में तीन स्थानों को अवरुद्ध कर दिया गया. उधमपुर में बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है. स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार पंथयाल, मेहर, सीरी में भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को बंद किया गया है.
भूस्खलन से निपटने और हाइवे को साफ करने का काम मशीनों के द्वारा शुरु हो गया है. हालांकि बारिश काम में रुकावट डाल रही है. अमरनाथ यात्रा भी बंद कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार यात्रा को तब तक चालू नहीं किया जाएगा जब तक वाहनों के आवाजाही आवागमन ठीक तरह से ना हो.
बता दें कि रविवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 236 पुरुषों और 73 महिलाओं समेत कुल 309 श्रद्धालु कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए निकले. वहीं अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.