Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना ने कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में मार गिराए हिजबुल के 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

सेना ने कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में मार गिराए हिजबुल के 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलवामा के तहाब में हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मार गिराए गए हैं. आर्मी को तहाब एरिया में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया.

Advertisement
  • July 30, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलवामा के तहाब में हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मार गिराए गए हैं. आर्मी को तहाब एरिया में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसके बाद दोनों को मार गिराया गया.
 
दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में घाटी में घुसपैठ और आतंकी मुठभेड़ की घटनाएं काफी तेज हुई हैं. पुलिस ने बताया कि इस साल से 12 जुलाई तक घाटी में सुरक्षाबलों ने 102 आतंकियों को मार गिराया है. ये पिछले सात सालों का सर्वोच्च आंकड़ा है. 
 
 
दरअसल सेना को पुलवामा के तहाब इलाके के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निकालने के लिए घर-घर तलाश अभियान चलाया. अचानक एक घर से सुरक्षाबलों से फायरिंग होने लगी. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया और इसके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
 
 
सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल से 12 जुलाई तक 102 आतंकियों को मारा गराया है. ये पिछले सात सालों का सर्वोच्च आकंड़ा है. सुरक्षबलों ने सबसे ज्यादा लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई अन्य आतंकी संगठनों के नाम शामिल हैं. सेना की हिट लिस्ट में लश्कर आतंकी अबु दुजाना उर्फ हाफिज, जुनैद अहमद बट्टू, बशीर वानी और वसीम अहमद जैसे नाम शामिल हैं.

Tags

Advertisement