Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों की परेड, पार्टी ने कहा- हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं

गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों की परेड, पार्टी ने कहा- हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं

कांग्रेस ने रविवार को बेंगलुरु में डेरा डाले अपने गुजरात विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रही है.

Advertisement
  • July 30, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेंगलुरु: कांग्रेस ने रविवार को बेंगलुरु में डेरा डाले अपने गुजरात के 44 विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रही है. 
 
गुजरात कांग्रेस के सीनियर विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजनीति में सबकुछ जायज होता है मगर बीजेपी जो कर रही है वो काफी दुखद है. 
 
विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इन विधायकों से पूछिए कि इन्हें किस तरीके से डराया गया है. 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिलने के बाद भी ये विधायक पार्टी के साथ ही खड़े रहे.
 
उन्होंने कहा कि अगर विधायकों को डराया नहीं गया होता तो आज इन्हें बेंगलुरु में रहने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने की चाल चल रही थी.
 
बीजेपी के बाढ़ वाले बयाने का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि बनासकंठा में जब बाढ़ आई थी तो उस वक्त सिर्फ मेरी पार्टी के विधायक लोगों के साथ थे. वहां न तो बीजेपी का कोई नेता था, न विधायक और न ही सीएम थे. 
 
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु के रिजॉर्ट में हैं जबकि वहां राज्य में बाढ़ की स्थिति भयावह है. 
 

Tags

Advertisement