पटना : बिहार सरकार कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP को जगह नहीं मिली है. जिसके कारण दोनों ही पार्टियों के नेता नीतीश कुमार से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा का कहना है कि नीतीश RLSP और हम को कैबिनेट में जगह देने को लेकर सोच रहे है.
इंडिया न्यूज से बात करते हुए सुरेश शर्मा ने कहा कि मांझी जी ने मंत्री पद के लिए पहल नही की है. राम विलास जी की बात को रखा गया इस लिए एलजीपी के कोटे से मंत्री बनाया गया.
वहीं एक और मंत्री राणा रणधीर सिंह ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि देश धर्मनिरपेक्ष है. कैबिनेट में RLSP और हम को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे. बड़े नेता कुशवाहा जी से बात करेंगे. वहीं धर्म निरपेक्षता पर बोलते हुए मंत्री विनोद झा ने कहा कि ये चिंताजनक और दुखद है हमारे यह धर्म निरपेक्षता की गलत परिभाषा परिभाषित की गई है. सभी धर्मों का सम्मान हो.
वहीं RLSP और हम पर बोलते विनोद झा ने कहा कि जो खबर आ रही है उसको जल्द सुलझा लिया जाएगा. LJP के कोटे से जो मंत्री बनाया गया उसके कुछ कारण थे. वहीं BJP कोटे से मंत्री प्रमोद सिंह ने कहा कि हम और RLSP नाराज नही है. सब एक साथ है. कैबिनेट में संख्या बल के हिसाब से जगह दी गई है.। जिसकी जितनी है उसको उतनी दी गई. किसको दी गई किसको नही ये नेतृत्व बताएगा.