Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में एनकाउंटर, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में एनकाउंटर, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी लगी जब आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए.

Advertisement
  • July 30, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुलवामा : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी लगी जब आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए. पुलिस और सेना को इस बात की सूचना मिली की तहाब गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं इसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया.
 
सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया ही था कि इतने में आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब देते हुए दोनों ही आतंकियों का खात्मा कर दिया है. बता दें कि सेना और पुलिस को दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. 
 
 
आतंकियों के साथ हुई मुठभैड़ में सेना का भी एक जवान घायल हो गया है, ऐसी खबर है कि इलाके में अब भी कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, इन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि जवान को इलाज के लिए बेस अस्पताल पहुंचा दिया गया है, आतंकियों के पास से हत्यार भी बरामद हुए हैं.

Tags

Advertisement