Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘जय श्री राम’ नारा लगाने वाले नीतीश के मंत्री खुर्शीद पर चला फतवे का डंडा, इस्लाम से बेदखल-तलाक

‘जय श्री राम’ नारा लगाने वाले नीतीश के मंत्री खुर्शीद पर चला फतवे का डंडा, इस्लाम से बेदखल-तलाक

पटना : बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मुस्लिम मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की जय श्री राम का नारा लगाने के बाद मुस्किलें बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत शरिया के मुफ्ती ने एक फतवा जारी करके खुर्शीद को इस्लाम से बेदखल कर दिया है. इतना ही नहीं फतवे के आधार पर […]

Advertisement
  • July 30, 2017 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मुस्लिम मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की जय श्री राम का नारा लगाने के बाद मुस्किलें बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत शरिया के मुफ्ती ने एक फतवा जारी करके खुर्शीद को इस्लाम से बेदखल कर दिया है. इतना ही नहीं फतवे के आधार पर उनका निकाह भी टूट गया है. फतवे के अनुसार उन्हें अपने इस काम के लिए तौबा करके फिर से निकाह करना होगा. 
 
वहीं हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज के संवाददाता से बात करते हुए मंत्री फ़िरोज अहमद खुर्शीद ने कहा कि लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ उन्हें भेजा है. उन्होंने कहा कि उप्पर वाला जनता है कि मैं अकलियत का दुश्मन हूं या इंसाफ दिला रहा हूं. 
 
वहीं पत्नी से तलाक पर बोलते हुए खुर्शीद ने कहा कि बोलेगा. मैंने कोई अपनी बीबी को तलाक नही दिया कि निकाह टूट जाएगा. खुर्शीद ने मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कहने से निकाह खत्म नही हो जाता. मैं साबित करूंगा कि मेरे दिल में क्या है. अगर मेरे जय श्री राम कह देने से भाई चारा बन रहेगा तो मैं लगाऊंगा. 
 
JDU के मुस्लिम विधायक फिरोज अहमद ने विधानसभा परिसर में लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे
 
जेडीयू के विधायक और मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद विश्वास मत के दौरान खुर्शीद ने विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगाकर चर्चा में आये थे. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर जयश्री राम कहने से बिहार के दस करोड़ जनता का फायदा होता है तो मैं सुबह-शाम जयश्री राम कहूंगा.
 
बता दें कि खुर्शीद उर्फ फिरोज खगड़िया से विधायक हैं. उन्होंने कैमरे के सामने हाथ में बंधा रक्षासूत्र भी दिखाया था. साथ ही खुर्शीद ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव से बिहार को छुटकारा मिल गया है.
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 25 मंदिरों का निर्माण करवा चुका हूं. छठ पर्व के मौके पर हजारों सूप और टोकरी का नि:शुल्क वितरण मैं करवाता हूं.

Tags

Advertisement