Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पनामा गेट मामले में कांग्रेस का तीखा हमला, क्या हुआ पीएम मोदी के ‘ना खाउंगा, ना खाने दूंगा’ का

पनामा गेट मामले में कांग्रेस का तीखा हमला, क्या हुआ पीएम मोदी के ‘ना खाउंगा, ना खाने दूंगा’ का

कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हमेशा एक बात बोलते हैं कि 'ना खाउंगा, ना खाने दूंगा' लेकिन क्या उन्हें भ्रष्टाचार मामले में रमन सिंह का नाम दिखाई नहीं देता.

Advertisement
  • July 30, 2017 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पनामा पेपर मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह का नाम सामने आने पर कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने पीएम पर सवाल दागते हुए कहा कि पीएम मोदी रमन सिंह के मामले में चुप क्यों हैं. उनके ना खाऊंगा ना खाने दूंगा बयान का क्या हुआ. पुनिया ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार मामले में रमन सिंह का नाम दिखाई नहीं देता.  
 
कांग्रेस के दोनों नेताओं शकील अहमद और पी एल पुनिया ने कहा कि इस्लामाबाद ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की लेकिन यहां एक मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की जा रही.
 
 
पी एल पुनिया ने न्यूज एजेंसी एनआई से बातचीत के दौरान कहा कि पनामागेट मामले में नवाज शरीफ को पद से उतार दिया गया लेकिन रमन सिंह से पद छिनने की बात तो दूर इस्तीफा भी नहीं मांगा गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दूसरों को देखते हैं ना कि खुद के भ्रष्टाचार लोगों को. शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा वह सही है, पाकिस्तान ने इतना बड़ा कदम उठाया लेकिन यहां भारत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
 
छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने जगदलपुर में कहा कि सीएम रमन सिंह भ्रष्टाचार में घिरे हैं, लेकिन वो RSS से जुड़े हैं, इसलिए बचे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में अशांति फैली हुई है.
 
 
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोषी करार दिए गए जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनके परिवार का नाम भी इस मामले में था लेकिन उनके खिलाफ तो भी कोई भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़े दावे करते हैं लेकिन क्या उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता.
 

ये भी पढ़ें: पत्रकारों को सीएम रमन सिंह की सलाह- योग करें चेहरे की ताजगी बनी रहेगी

Tags

Advertisement